बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने अवैध रेल टिकट कारोबारियों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान, 3 दलालों को हज़ारों रूपये के टिकट के साथ किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने अवैध रेल टिकट कारोबारियों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान, 3 दलालों को हज़ारों रूपये के टिकट के साथ किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : दुर्गा पूजा और छठ पर्व के मद्देनजर मुजफ्फरपुर आरपीएफ इन दिनों अवैध रेलवे टिकट दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। वही यात्रियों के सुरक्षा के मद्देनजर मुजफ्फरपुर आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में दुर्गा पूजा एवं अन्य आने वाले त्योहारों को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल के विशेष टीम में तैनात उप निरीक्षक गोकुलेश पाठक , प्रधान आरक्षी शंभूनाथ शाह , आरक्षी रितेश कुमार ,आरक्षी चंद्र देव नारायण सिंह,आरक्षी लाल बाबू खान के द्वारा आज गुप्त सूचना के आधार पर तुर्की  में छापेमारी की गई।

जिसमें दो टिकट दलालों को अलग अलग दुकान से अवैध रूप से रेल ई टिकट काटकर बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान सोनू कुमार उम्र 27 वर्ष पेo प्रमोद राय, सा o बरकुरवा, वार्ड नं 05 ,थाना कुढ़नी ,जिला मुजफ्फरपुर के रूप में की गयी है। इसका दुकान तुर्की में महावीर इंटरनेट एंड स्टूडियो के नाम से है। छापेमारी में इसके यहाँ कुल 15 रेल ई टिकट पाया गया। जिसका मूल्य लगभग 34000/ रूपए है। 

इसी क्रम में दूसरे अमित कुमार, उम्र 30 वर्ष पे o अशोक चौधरी, सा बरकूरवा, वार्ड नं 01, थाना कुढ़नी, जिला मुज़फ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसका दुकान बरकुरवा में ए वी एंड कंप्यूटर एंड डिजिटल जोन नामक से है। इसके पास से कुल 11 रेल ई टिकट पाया गया। जिसका मूल्य लगभग 19000/ रूपए पाया गया। इस प्रकार कुल  53000/ रूपए का टिकट जप्त किया  गया हैl वही तीन और टिकट दलालों को अलग अलग जगहों से गिफ्तार किया गया। जिनके पास से कुल 45 अदद टिकट पाया गया। जिसका मूल्य लगभग 85000/ रूपए है। 

इस प्रकार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मुज़फ्फरपुर के द्वारा विगत 06 महीने में 22 टिकट दलालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल लगभग 30 लाख रु0 मूल्य के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही मामले में पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर के आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि आगे भी लगातार टिकट दलालो को  चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट 

Suggested News