MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। यहां एक के बाद लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है। यहां बीती रात बदमाशों ने एक किराना दुकानदार पर गोलियों की बारिश कर दी थी। पांच गोलियां लगने के बाद बुरी हालत में अस्पताल लाए गए दुकानदार ने मौत से लड़ाई लड़ी, लेकिन अंत में आखिरकार उसकी मौत हो गई है। मृतक का नाम राहुल कुमार बताया गया है।
मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर का है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने किराना दुकानदार राहुल कुमार को 5 गोली मार दी। वही इस गोली कांड की घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के बीच हरकंप मच गया। इसके बाद आनन-फानन में घायल राहुल कुमार उर्फ राजा को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन गोली अधिक लगने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई
घटना के बाद अहियापुर थानेदार ने अस्पताल पहुंचकर और घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की है। अहियापुर थानेदार ने बताया कि लूट का कोई मामला नहीं है दुश्मनी बताई जा रही है जांच पड़ताल की जा रही है
मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही हैं हत्याएं
लेकिन जिस तरीके से लगातार एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं। लगभग एक सप्ताह पहले हुए प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है। उसके बाद दो दिन पहले स्कूली छात्र की भी हत्या कर दी गई। जिसको लेकर खूब बवाल हुआ। अब एक बार फिर एक और हत्या की घटना हुई है। बड़ी बात यह है कि अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वह लोंगो के बीच में जाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात भी जब राहुल को गोली मारी गई, तो वहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन इसके बाद हत्यारे अपने मंसबों में कामयाब रहे और आराम से भागने में सफल रहे। वहीं हत्याओं पर अब लोगों का गुस्सा भी भड़क रहा है। अबड़ा सवाल है कि आखिर वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद भी आखिर पुलिस गश्ती कहां रहती है साथ ही पुलिस अपराधियों पर कब तक नकेल कस पाएगी और मुजफ्फरपुर को कब तक अपराध मुक्त कर पाएगी