नारी शक्ति वंदन विधेयक : यह लैंगिक न्याय के लिए हमारे समय की सबसे परिवर्तनकारी पहल होगी-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, आज की नारी शक्ति के मन में ‘किंतु-परंतु' का युग खत्म हो चुका है- पीएम मोदी

दिल्ली- महिला आरक्षण विधेयक जिसे नारी शक्ति वंदन विधेयक का नाम दिया गया है पर लोकसभा में चर्चा हो रही है.नारी शक्ति वंदन विधेयक नए संसद भवन में पेश होने वाला एक पहला विधेयक बना है. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इस का दावा किया जा रहा है यह संसद के दोनों सदनों में पास हो जाएगा. महिला आरक्षण विधेयक को लेकर इंतजार लगभग 27 सालों से था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे क्रांतिकारी कदम बताया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि महिलाओं के लिए विधानसभा और लोकसभा में 33% आरक्षण सुनिश्चित कराने का प्रस्ताव अब संसद में आकार ले रहा है. यह लैंगिक न्याय के लिए हमारे समय की सबसे परिवर्तनकारी पहल होगी.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद में कहा कि आज की नारी शक्ति के मन में ‘किंतु-परंतु' का युग खत्म हो चुका है और उन्हें जितनी सुविधाएं दी जाएंगी, वे उतना ही सामर्थ्य दिखाएंगी. नए संसद भवन में राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ होने के बाद अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात कही। उन्होंने लोकसभा में महिला आरक्षण संबंधी विधेयक पेश किए जाने का उल्लेख करते हुए सदन के सदस्यों से इसे सर्वसम्मति से पारित किए जाने का अनुरोध किया. उन्होंने यह भरोसा जताया कि देश जब आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा तो वह ‘विकसित भारत' होगा. प्रधानमंत्री ने लोकसभा में महिला आरक्षण से संबंधित नारी शक्ति वंदन विधेयक पेश किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि नए संसद भवन में एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक फैसला लिया गया है और महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का प्रयास जीवन जीने की सुगमता और जीवन जीने की गुणवत्ता में सुधार का रहा है और जब यह बात की जाती है तो उसकी पहली हकदार महिलाएं होती हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति के मन में आज किंतु-परंतु का युग खत्म हो चुका है. हम उन्हें जितनी सुविधा देंगे, हमारी बहनें और बेटियां उतना ही अपना सामर्थ्य दिखाएंगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए नारी शक्ति वंदन विधेयक संविधान संशोधन के रूप में सरकार लोकसभा में लेकर आई है. लोकसभा में इस पर चर्चा होगी और उसके बाद यह राज्यसभा में आएगा. मैं आज राज्यसभा के सभी साथियों से आग्रह करने आया हूं कि जब भी यह विधेयक हमारे सामने आए, तो आप सब सर्वसम्मति से उस पर निर्णय करें. नारी सशक्तीकरण की दिशा में केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत महिला सशक्तीकरण से महिला नीत विकास की ओर बढ़ा है और अब G20 के माध्यम से दुनिया भर में पहुंचा है.