नशे में धूत कार चालक ने चार लोगों को रौंदा, एक की मौके पर मौत, तीन लोग जख्मी

KUSHINAGAR : कुशीनगर के सेवरही कस्बे के पास लग्जरी कार चालक ने अलग अलग जगहों पर चार लोगों को ठोकर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीँ तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस घटना के बाद लोगों ने जमकर कार चालक की पिटाई कर दी. वहीँ गाडी पर भी जमकर पथराव कर दिया.
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की सोमवार को एक लग्जरी कार चालक शराब के नशे मे चूर वाहन से संतुलन खो बैठा. तमकुही सेवरही मार्ग पर तरयासुजान थाने के विशुनपुरा गांव के पास बिहार के जहानाबाद जिले के रहने वाले मनोज चौधरी 45 को ठोकर मार दी.
जिससे मनोज की मौके पर मृत्यु हो गयी. इसके बाद चालक ने तीन अन्य लोगों को ठोकर मार दिया. जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
कार एक ट्रेक्टर से टकराकर रूकी तो गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया और चालक की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक को भीड़ से बचाकर हिरासत में लेकर इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजकर कार्रवाई में जुटी हुई है.
कुशीनगर से विद्या बाबा की रिपोर्ट