बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नई दिल्ली में 17-19 मार्च तक राष्ट्रीय एड्स सम्मेलन का होगा आयोजन, उद्घाटन सत्र के चेयरमैन के रूप में शामिल होंगे डॉ. दिवाकर तेजस्वी

नई दिल्ली में 17-19 मार्च तक राष्ट्रीय एड्स सम्मेलन का होगा आयोजन, उद्घाटन सत्र के चेयरमैन के रूप में शामिल होंगे डॉ. दिवाकर तेजस्वी

PATNA : आगामी 17 से 19 मार्च तक नई दिल्ली में नेशनल कांफ्रेंस ऑफ एड्स सोसाइटी ऑफ इंडिया का आयोजन किया जायेगा। पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एप्रोच फॉर लिविंग यानी पहल के चिकित्सा निदेशक एवं वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी को इस तीन दिवसीय सम्मेलन में उद्घाटन सत्र के चेयरमैन के रूप में आमंत्रित किया गया है।

इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में देश विदेश के अनेकों एड्स विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसमें एड्स के रोकथाम और उपचार के बारे में भारत एवं विश्व के द्वारा किए जा रहे शोधों की विस्तृत चर्चा होनी है। विदित है कि आज एड्स की दवा द्वारा इसका कारगर उपचार संभव है। अब एड्स रोगी चिकित्सीय देखरेख में एक सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है। 

बताते चलें की डॉ.दिवाकर तेजस्वी को चिकित्सा एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए कई सम्मान दिया गया है। साथ ही डॉ तेजस्वी चिकित्सा से संबंधित कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा ले चुके हैं। 

Suggested News