बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में 8 बजे पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे खुलेगा ईवीएम, केएलएस कॉलेज और डायट भवन में होगी काउंटिंग

नवादा में 8 बजे पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे खुलेगा ईवीएम, केएलएस कॉलेज और डायट भवन में होगी काउंटिंग

नवादा... जिले में दो केंद्रों पर मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुबह 8.00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा। सबसे पहले पोस्टल बैलट खोला जाएगा और उसकी गिनती होगी। इसके आधे घंटे बाद यानी 8.30 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू कर दी जाएगी। मतगणना को लेकर प्रशासनिक अधिकारी व कर्मी काफी सजग हैं। बता दें कि केएलएस कॉलेज और डायट भवन में मतगणना कराई जाएगी। केएलएस कॉलेज में नवादा, रजौली और वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी। जबकि डायट भवन में हिसुआ और गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती होगी। मतगणना केंद्रों के अंदर और बाहर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। सभी स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा ने रविवार की रात मतगणना केंद्र में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

नवादा जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के आंकड़े

रजौली - कुल मतदाता - 332087

कुल हुए मतदान - 166376

कुल - 50.1 प्रतिशत

हिसुआ- कुल मतदाता - 377082

कुल हुए मतदान - 189386

कुल - 50.22 प्रतिशत

नवादा- कुल मतदाता - 351942

कुल हुए मतदान - 178767

कुल - 50.82 प्रतिशत

गोविंदपुर- कुल मतदाता -  318250

कुल हुए मतदान - 160532

कुल - 50.44 प्रतिशत

वारसलीगंज-कुल मतदाता - 350104

कुल हुए मतदान - 169516

कुल - 48.42 प्रतिशत

जिले में कुल 50 प्रतिशत हुए मतदान


नवादा से अमन की रिपोर्ट


Suggested News