बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवगछिया में बांध टूटा, कई इलाकों में तेजी से फैल रहा पानी

नवगछिया में बांध टूटा, कई इलाकों में तेजी से फैल रहा पानी

Navgachia: बिहपुर में कहारपुर से दक्षिण दयालपुर के पास कोसी का बगजान तटबंध कटाव के चपेट में आकर टूट गया जिससे खेतों में तेजी से पानी फैलने लगा है. शनिवार की देर शाम तटबंध टूटने के बाद नवगछिया एसडीओ अखिलेख कुमार,एसडीपीओ दिलीप कुमार,बिहार बीडीओ सतीश कुमार मौके पर जल संसाधन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टूटे तटबंध की मरम्मती के साथ बचाव के काम को लगा दिया है. बांध से पानी के बहाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

बिहपुर प्रखंड को खरीक प्रखंड की सीमा को जोड़ने वाले कहारपुर गांव के दक्षिण की तरफ दयालपुर गांव के पास बगजान बांध कोसी के कटाव के कारण दस मीटर की लंबाई में टूट गया, फलस्वरूप तेजी से खेतों में पानी का फैलाव शुरू हो गया. यह बांध कोसी की तबाही से बिहपुर और खरीक प्रखण्ड को बचाता है. सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंचे और युद्धस्तर से काम शुरू कराया. जल सन्साधन विभाग की टीम मौके पर कैम्प कर रही है.

स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लगातार तटबंध में कटाव हो रहा था और आज दोपहर तेजी से कटाव के कारण आधे हिस्सों में दरार आ गया था. जल संसाधन विभाग की टीम ध्वस्त हुए स्थान से कुछ दूरी पर कैम्प भी कर रही थी, बावजूद इसके जल संसाधन विभाग की टीम ने समय रहते मरम्मती का काम शुरू नहीं कराया, फलस्वरूप कटाव के चपेट मे बांध आ गया. अपने जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण कोसी कई इलाकों में तेजी से कटाव कर रही है और इसी का परिणाम है कि बगजान बांध भी उसके चपेट में आ गया.

Suggested News