NAUGACHHIA : नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अनि बिनोद कुमार को खरीक थाना का थानाध्यक्ष व मालाखाना प्रभारी बनाया. विनोद कुमार ढोलबज्जा थाना में अनुसंधान सह प्रभारी डाटा सेंटर थे.
अनि बबलू कुमार पंडित को पुलिस केंद्र नवगछिया से आदर्श थाना नवगछिया में अनुसंधान इकाई में भेजा गया है. अनि विजय कुमार मिश्र अपर थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था ढोलबज्जा थाना से अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान सह प्रभारी डाटा सेंटर ढोलबज्जा थाना को बनाया गया है.
अनि रामचंद्र यादव को पुलिस केंद्र नवगछिया से गोपालपुर थाना के अनुसंधान इकाई भेजा गया है. अनि सुरेश प्रसाद यादव को पुलिस केंद्र नवगछिया से अपर थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था ढोलबज्जा थाना भेजा गया है.
अनि राजकुमार राय को आदर्श थना नवगछिया विधि व्यवस्था इकाई अपर थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था आदर्श थाना नवगछिया भेजा है।