नवादा में राजमिस्त्री की मौत मामला, पत्नी का आरोप- शराब पीने से गई जान!

NAWADA: नवादा नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे राजमिस्त्री मुंद्रिका प्रसाद की बुधवार को मौत हो गई। मृतक की पत्नी विमला देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पति की मौत शराब पीने से हुई है। पत्नी ने कहा कि शराबबंदी के बाद भी पति प्रतिदिन शराब पीते थे। किसी इलाके में जा कर शराब पी लेते थे जिसके कारण इनकी मौत हुई है।
विमला देवी ने बताया कि आज घर आकर पति ने कहने लगे कि शराब में कोई कुछ मिला दिया है जिसके कारण मेरा मन खराब लग रहा है। फिर उसी दौरान उल्टी होना शुरू हो गया। तुरंत सब परिवार आनन-फानन में तत्काल उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पावापुरी ले जाने के क्रम में बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर वापस सदर अस्पताल ले आए। वहीं नगर थाना प्रभारी ने बताया कि किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है और मौत की जानकारी भी नहीं है। बताया जाता है कि मुंद्रिका प्रसाद मूलतः गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के लौसिंघानी गांव निवासी राम लगन महतो के पुत्र थे।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट