बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा के जंगलों में चलाया गया सर्च ऑपरेशन, नक्सली शहीदी सप्ताह को लेकर पुलिस अलर्ट

नवादा के जंगलों में चलाया गया सर्च ऑपरेशन, नक्सली शहीदी सप्ताह को लेकर पुलिस अलर्ट

NAWADA : नवादा जिले के कौवाकोल के जंगलों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। नक्सली शहीद सप्ताह को लेकर क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने को लेकर नवादा जिले की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट दिखी। इसी के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उग्रवाद प्रभावित थाना क्षेत्र के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 

अभियान एएसपी कुमार आलोक ने बताया कि बिहार के जमुई और झारखण्ड के गिरीडीह जिले के सीमा से थाना की भौगोलिक बनावट मिले रहने के कारण नक्सलियों के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 

एएसपी के नेतृत्व में  एसएसबी,सीआरपीएफ तथा कोबरा बटालियन के सहयोग से महुलियाटांड़, झीलार, भंवरकोल, गायघाट, लालपुर, पचम्बा, दनियां, रानीगदर, करमाटांड़ आदि जंगली इलाकों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। 

बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों द्वारा 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक बिहार व झारखण्ड में शहीद सप्ताह मनाए जाने की खबर है। जबकि 3 अगस्त को बिहार-झारखण्ड बंद करने की घोषणा की गई है जिसको लेकर पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है।


Suggested News