CHAPRA : सारण में राजद की हार बड़े बड़े अक्षरों में लिखी जा चुकी है। हार को देखते हुए राजद के लोग कभी उन्हें बेवकूफ, नालायक बोल रहे हैं। उक्त बातें सारण सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूड़ी ने बुधवार को कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा एवं राजद नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया देने के दौरान कहीं।
कांग्रेस के सैम पित्रोदा के बयान की पूर्वी भारत के लोग चाइनीज होते हैं और पश्चिम भारत के अब के होते हैं दक्षिण भारत के अफ्रीका जैसे लोग होते हैं। बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सारण सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के ऐसे ही बयानो के कारण आज कांग्रेस की यह दशा हुई है।
उन्होंने कहा की भारत एक है। भारत के लोग दक्षिण के हो चाहे पूर्वोत्तर के हो। सब का रंग एक है भारतीयता का रंग। भारत बहुत खूबसूरत है। भारत इसलिए भारत है कि यहां दक्षिण के लोग हो। पूर्वोत्तर के लोग हो। पश्चिमी के लोग हो सब एक हैं। राजद नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सारण सांसद ने कहा कि छपरा में हार सामने देखकर राजद नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
छपरा से शशि की रिपोर्ट