बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में निकाला गया वोटर्स जागरुकता अभियान, भारी संख्या में बच्चों ने लिया भाग

नवादा में निकाला गया वोटर्स जागरुकता अभियान, भारी संख्या में बच्चों ने लिया भाग

नवादा: जिले के समाहरणालय से वोटर्स जागरूकता को लेकर जिलेभर में लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के साथ ही नवादा विधानसभा उपचुनाव को लेकर आम मतदाताओं को उनके अपने-अपने मताधिकार के लिए जागरूक किया जा रहा है. 

इसी क्रम में मंगलवार को नवादा से स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता जागरुकता पैदल मार्च रैली निकाली गई।  जिले के सभी स्कूल के बच्चों की मदद से इस कार्यक्रम को किया गया।  बच्चों ने पदयात्रा करके आम मतदाताओं से 11 अप्रैल को वोट करने की अपील की। इससे पहले रैली को डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जमाल मुस्तफा, मदन निरंजन राजू रंजन अशोक, नीलम कुमारी आभा कुमारी गुड़िया कुमारी आदि ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. 

नवादा जिले में 11 अप्रैल को मतदान दिवस है. पदयात्रा के दौरान जागरूकता नारे को बुलंद किया। 'आपका मत, आपका अधिकार', 11 अप्रैल को सब काम छोड़कर पहले मतदान करेंगे जैसे नारे को लगाए गए. डीपीआरओ ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं. लोकसभा के इस महापर्व में सभी मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।


Suggested News