बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में रिटायर्ड कर्मी की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम, कलेक्ट्रेट कर्मियों ने भी कामकाज किया ठप

नवादा में रिटायर्ड कर्मी की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम, कलेक्ट्रेट कर्मियों ने भी कामकाज किया ठप

नवादा : जिले में रिटायर्ड कर्मी राजेंद्र प्रसाद की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने समाहरणालय के समीप सड़क लगभग 4 घंटा से जाम कर दिया है. गुस्साए परिजन जिला प्रशासनन के खिलाफ लगातार जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. परिजनों का कहना था कि तीन साल पहले रिटायर होने के बावजूद उन्हें सेवांत का लाभ नहीं मिला और न ही पेंशन मिल रहा था.  

मृत रिटायर्ड कर्मी के परिजनों का कहना था कि वे कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। रुपये के अभाव में इलाज कराना मुश्किल बना हुआ था। सेवांत लाभ और पेंशन के लिए कई बार जिलाधिकारी से गुहार लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस बीच कलेक्ट्रेट में काम कर रहे कर्मियों ने भी कामकाज ठप कर दिया और मृत कर्मी के परिजनों के साथ सड़क पर उतर गए। 

कर्मियों का कहना था कि मृत कर्मी के परिजनों को सेवांत लाभ और पेंशन दिया जाए। बता दें कि एक दिन पहले रिटायर्ड कर्मी के परिजन उन्हें एंबुलेंस से लेकर समाहरणालय पहुंचे थे। तब डीएम ने बताया था कि 90 लाख रुपये गबन का मामला है। एसडीओ की जांच में आरोप सिद्ध है। हालांकि मानवीय आधार के बाद दोबारा जांच की जा रही है।

Suggested News