असम में अपनी प्रतिभा का दम खम दिखायेंगे नवादा के खिलाड़ी, 10 वें इंटर कॉलेजिएट स्पोर्ट्स फेस्टिवल में होंगे शामिल

असम में अपनी प्रतिभा का दम खम दिखायेंगे नवादा के खिलाड़ी, 10 वें इंटर कॉलेजिएट स्पोर्ट्स फेस्टिवल में होंगे शामिल

NAWADA: नवादा के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने आईआईटी गुवाहाटी जाएंगे। दरअसल, पिछले दिनों डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित किया था। आईआईटी गुवाहाटी में आयोजित होने वाले 10वें इंटर कॉलेजिएट स्पोर्ट्स फेस्टिवल डीपीआईआईटी 2023 के लिए तैयारियों का ऊंची उड़ान है।

2 से 5 नवंबर तक होने वाले इस बड़े खेल कार्यक्रम को उत्तर पूर्व भारत का सबसे बड़ा खेलों का उत्सव माना जाता है। शिवांश आईआईटी गोवाहाटी में तृतीय वर्ष के कुषाग्र विद्यार्थी हैं। जिन्होंने पिछले दिनों जिला खेल पदाधिकारी से मिलकर नवादा जिले के खिलाड़ियों को सम्मिलित होने के लिए अपेक्षा किया है। उन्होंने कहा कि आईआईटी गोवाहाटी परिसर में 02 नवम्बर 2023 से 05 नवम्बर 2023 तक 19 अलग-अलग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

 क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबाॅल, हाॅकी, वाॅलीबाॅल, बास्केट बाॅल, शतरंज आदि के साथ 19 प्रकार के खेलों का आयोजन होगा। इस खेल प्रतियोगिता में नवादा से अन्डर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने इसके लिए जिला के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को ब्रीफिंग किया। शिवांश पढ़ने के अलावे खेलों में भी काफी रुचि रखते हैं।

इस स्पोट्र्स उत्सव में भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ी एकत्र होते हैं, जो 4 दिनों तक चलने वाले खेल महोत्सव का साक्षी बनते हैं। मौके पर सदर एसडीएम अखिलेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी राजीव रंजन, खेल प्रशिक्षक अलखदेव यादव, सुभाष कुमार, संतोष कुमार वर्मा, ज्योति, जुही, विक्रम कुमार आदि उपस्थित थे।

Find Us on Facebook

Trending News