बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में राजद प्रत्याशी की घोषणा के बाद पार्टी में बवाल, अजित यादव ने निर्दलीय लड़ने का किया ऐलान

नवादा में राजद प्रत्याशी की घोषणा के बाद पार्टी में बवाल, अजित यादव ने निर्दलीय लड़ने का किया ऐलान

NAWADA : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर महागठबंधन से मोहम्मद कामरान को राजद प्रत्याशी बनाने के बाद पार्टी में अंतर्कलह उभरकर सामने आना शुरू हो गया है. 

इसी कड़ी में बुधवार को राजद के कद्दावर नेता व प्रदेश महामंत्री सह जिला पार्षद अजित यादव ने राजद पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए राजद के सभी पदों सहित पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की. 

इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं की मांग पर गुरुवार को गोविंदपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भी करने की घोषणा की. राजद के पूर्व प्रदेश महामंत्री यादव ने कहा कि उनके द्वारा पिछले कई वर्षों से राजद की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान सहित अन्य पार्टी कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया. इसके बावजूद राजद के द्वारा उनका टिकट काटकर पिछले दरवाजे से दूसरे दल से आए प्रत्याशी से रुपया लेकर टिकट दे दिया गया.  

उन्होंने कहा कि गोविंदपुर, रोह एवं कौआकोल प्रखण्ड की जनता के आवाज पर वे उनकी सपनों को पूरा करने के लिए बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल कर विरोधियों को सबक सिखाएंगे. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Suggested News