बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुढ़नी उपचुनाव में 58 फीसदी हुए मतदान, 13 उम्मीदवारों की इवीएम में बंद हुई किस्मत, 8 दिसंबर को होगी मतगणना

कुढ़नी उपचुनाव में 58 फीसदी हुए मतदान, 13 उम्मीदवारों की इवीएम में बंद हुई किस्मत, 8 दिसंबर को होगी मतगणना

PATNA : आज शाम छ: बजे कुढ़नी उपचुनाव को लेकर मतदान समाप्त हो गया है। उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद हो गयी है। मतदान की समाप्ति तक कुल 57.9 प्रतिशत मतदान हुए हैं। 


मुख्य निर्वाचन आयुक्त एच श्रीनिवासन ने बताया की कुढनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 320 मतदान केंद्रों पर मतदान कराये गए हैं। कुल 13 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान कुला 154 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही 2 लोगों को निरोधात्मक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया है। 

उन्होंने बताया की 2020 के विधानसभा चुनाव में यहाँ 64.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसकी अपेक्षा उपचुनाव में कम मतदान हुए हैं। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी। 

बताते चलें कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक अनिल सहनी को कोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद सजा सुनाई गयी है। जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है। इस तरह खाली हुए सीट पर फिर से चुनाव कराये जा रहे हैं। जहाँ भाजपा की ओर से केदार गुप्ता और जदयू से मनोज कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं। 

वन्दना शर्मा की रिपोर्ट 

Suggested News