भगवान भाष्कर के नगरी देव में तकरीबन दस लाख श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को किया अर्घ्य अर्पित

भगवान भाष्कर के नगरी देव में तकरीबन दस लाख श्रद्धालुओं ने डू

AURANGABAD :  औरंगाबाद की सुर्यनगरी देव में भी अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्द्धय  देने का सिलसिला शुरू हो गया है। श्रद्धालु पवित्र सुर्यकुंड में डुबकी लगाकर बड़ी ही आस्था और विश्वास के साथ सुर्यदेव को नमन कर उन्हें अपना अद्धर्य अर्पित कर रहे हैं । छोटी सी नगरी देव में इतने भारी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने की वजह से जिला प्रशासन को थोड़ी परेशानियां तो जरूर हो रही है। 

मगर भगवान भाष्कर की कृपा से बगैर किसी बाधा के छठव्रती इस अनुष्ठान को सम्पन्न कर रहे हैं। अद्धर्य अर्पण के बाद सभी व्रती पवित्र सुर्यकुंड से लेकर त्रेतायुगीन सुर्यमंदिर तक दण्डवत देते हुये पहुंच रहे हैं और भगवान भाष्कर का दर्शन पूजन कर खुद को धन्य समझ रहे हैं । गौरतलब है कि देव में छठ पूजन का एक अलग ही महत्व है। 

Nsmch
NIHER

ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी सच्चे मन से और श्रद्धा भाव से यहां छठ पूजा का अनुष्ठान करता है , सूर्यनारायण उनकी अराधना अवश्य पुरी करते हैं । यही वजह है कि यहां बड़ी संख्या में छठव्रती पहुंचते हैं और भगवान भाष्कर से मन्नतें भी मांगते हैं ।