बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लापरवाही या अनदेखी : आदेश के बावजूद सीतामढ़ी में खुले रहे सिनेमाहॉल

लापरवाही या अनदेखी : आदेश के बावजूद सीतामढ़ी में खुले रहे सिनेमाहॉल

SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी में सरकार और जिला प्रशासन का आदेश बेअसर दिखता नज़र आ रहा है. जिला प्रशासन की लेट लतीफी कहे या सिनेमा घरों के मालिकों की लापरवाही, जो इस महामारी को अपने चंद पैसो के खातिर अनदेखा कर रहे है. 

बता दें की कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर राज्य सरकार की ओर से सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजो, कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश हुआ था. 

लेकिन शहर के कई निजी विद्यालय, कोचिंग संस्थान और यहां तक कि सिनेमा हॉल भी खुले हुए थे. जब इस बारे में एक हॉल के संचालक से हमारे संवाददाता ने बात करने की कोशिश की तो वो भड़क उठे और डीएम के किसी तरह के आदेश की सूचना न होने की बात कहते हुए अपने हॉल से निकालते नज़र जाए. 

बाद में दोपहर में जब शो समाप्त हुआ तो जिला प्रशासन का एक सूचना वाहक बंदी का लेटर लेकर पहुँचा. जिसके बाद मालिक द्वारा अपने अपने सिनेमाघरों को बंद किया गया. 

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट 

Suggested News