तेज प्रताप के सरकारी कार्यालय में नए मंगाए लाखों के फर्नीचर हो गए गायब, सहयोगी ने बताया कौन ले गया सामान

PATNA :   RJD प्रेसिडेंट लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव के सरकारी कार्यालय अरण्य भवन से फर्नीचर गायब होने का मामला सामने आया है। बताया गया कि यह फर्नीचर भवन में आए थे लेकिन उसके बाद अब यहां नहीं हैं।

मंत्री तेजप्रताप यादव के सहायक मिशाल की मानें तो ये फर्नीचर अरणय भवन में लाए गए थे कि यहां लगाए जाएंगे। लेकिन अब यहां नहीं दिख रहे। उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि मामले में ठेकेदार बबलू सिंह का नाम आ रहा है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। फर्नीचर की कीमत लाखों में होगी।

बता दें कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद तेज प्रताप को वन एव पर्यावरण विभाग का मंत्री बनाया गया था। जिसके बाद से ही तेज प्रताप विभाग में जरूरी सुधार करने की कोशिश में जुटे हैं।

Nsmch