पटना चिड़ियाघर में हुआ नए मेहमान का आगमन, तेज प्रताप यादव की घोषणा- कैमूर में बनेगा बिहार का दूसरा टाइगर रिजर्व, अररिया में चिड़ियाघर

पटना. अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर पटना चिड़ियाघर में एक नए मेहमान का आगमन हुआ. पटना चिड़ियाघर में अब काले तेंदुआ को भी देखा जा सकता है. असम स्टेट जू से लाए गए काले तेंदुआ का लोकार्पण एवं रिनोवेटेड जू कैंटीन को आम जनों हेतु शनिवार को उपलब्ध कराया गया। बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने इसका लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने पटना जू के बाघ शावक विक्रम की प्राणों की रक्षा करने वाली टीम को सम्मानित किया और कैमूर वन्य प्राणी को बिहार का द्वितीय टाइगर रिजर्व बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बिहार के सीमांचल प्रांत अररिया मे विश्वस्तरीय जू बनाया जाएगा। 

दरअसल, कैमूर में बिहार का दूसरा टाइगर रिजर्व बनाने की योजना है. यह 1500 स्क्वायर किलोमीटर में होगा, जो बेतिया के वाल्मीकि नगर टाइगर रिज़र्व से भी बड़ा होगा. साथ ही बिहार भी देश के उन राज्यों में शामिल हो जाएगा जहाँ दो टाइगर रिजर्व है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि जल्द ही इसे क्रियान्वित किया जाएगा. इसके लिए पहल गतिमान है. 

वहीं अररिया के रानीगंज में एक चिड़ियाघर शुरू करने की योजना है. इसके लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद अररिया में बिहार का दूसरा चिड़ियाघर बन जाएगा. गौरतलब है कि पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरा कर चुका है. इस वर्ष चिड़ियाघर का तीन महीने का सवर्ण महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत अलग अलग कार्यक्रम आयोजित हो रहे है.

Nsmch