पांच दिन से लापता दंपती और बच्ची के मामले में आया नया मोड़, बोरे में बंद मिली महिला की सिरकटी लाश

पांच दिन से लापता दंपती और बच्ची के मामले में आया नया मोड़, बोरे में बंद मिली महिला की सिरकटी लाश

MUNGER : पिछले पांच दिन से लापता दंपती और उनके तीन साल की बच्ची की खोज में जुटी पुलिस को उस समय बड़ा झटका लगा, जब एक बोरे में सिरकटी लाश बरामद की गई है। पुलिस ने शव को बोरे में बंद अवस्था में जलकुंभी के पानी के नीचे पाया। वहीं पुलिस अब लापता पति और तीन साल की बच्ची की तलाश में लगी हुई है. शव मिलने की सूचना पर पूरा गांव मौके पर पहुंच गया, वह लाश मिलने से हैरान थे।

बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया गाँव निवासी लापता पति का नाम सुमित कुमार उर्फ बाबूलाल सिंह है. करीब 5 साल पहले ही उसकी गुड़िया से शादी हुई थी। वह पत्नी और बच्ची के साथ रहता था। 5 दिन से उसके घर का ताला बंद था, किसी का कोई अता-पता नहीं है।

दूसरी तरफ बीते शुक्रवार की रात से ही महिला के मायके वाले उसे फोन करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन मोबाइल से संपर्क नहीं हो पा रहा था। मृतिका के भाई ने भी फोन किया था. जिस पर उसका मोबाइल बंद आ रहा था। इसके बाद उसने बरियारपुर थाना को इसकी सूचना दी

जानकारी मिलते ही बरियारपुर थाना पुलिस सुमित के घर पहुंची। यहां पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो घर में कई जगहों पर खून के धब्बे मिले थे। लेकिन किसी की बॉडी नहीं मिली थी। वहीं मायके वालों ने पति पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को आवेदन दिया था कि गुड़िया का पति हमेशा उसे बाइक के लिए टॉर्चर करता रहता था। आशंका जताई जा रही थी कि पति ने ही उसकी हत्या कर दी है। इसके बाद फरार हो गया।

दिल्ली में रहकर करता था मजदूरी

बताते चलें कि महिला का पति सुमित दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। सुमित गुड़िया को बार-बार दिल्ली चलने के लिए कहा करता था। लेकिन महिला तैयार नहीं होती थी। पुलिस ने मामले का खुलासा मंगलवार को कर दिया है। घर के बगल में लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक तालाब से बोरी में बंद गुड़िया देवी का सिर कटी लाश बरामद किया गया है। जबकि सिर की खोजबीन गोताखोरों के माध्यम से की जा रही है। वहीं बच्ची और पति का कोई आता-पिता नहीं चल पाया है।

शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी धारदार हथियार से गले पर वार कर उसे धड़ से अलग कर दिया गया है. अंदेशा जताया जा रहा है कि गांव से बाहर बहियार के पास घर होने के कारण इस तरह की घटना को अंजाम देने में आरोपी कामयाब हो गया।

Find Us on Facebook

Trending News