हाथ की मेहंदी छूटने के पहले फांसी के फंदे पर झूली नवविवाहिता, जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR: राज्य में अक्सर नवविवाहिता की हत्या और आत्महत्या के मामले सामने आती रहती है। ताजा मामला भागलपुर का है। जहां शादी के 16वें दिन ही एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं इस मामले में फिलहाल परिजनों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

दरअसल, जोगसर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिहारी शाह दुर्गा स्थान मारवाड़ी पाठशाला के पास के रहने वाले नितिन कुमार साह की नवविवाहिता पत्नी सोनाली कुमारी ने पंखे में दुपट्टा लगा कर फांसी लगा ली है। जिससे नवविवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। 

वहीं घटना के बाद परिवार वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर दरवाजा को तोड़कर देखा तो महिला का शव पंखे से लटका हुआ था। जिसके बाद फंदे को काटकर शव को नीचे उतारा गया। वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंचकर जांच में जुट गई है।

Nsmch
NIHER

 घटना के बाद अभी परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा महिला की शादी पिछले माह 31 मई को हुई थी। और मृतिका मुंगेर जिला की हवेली खड़गपुर की रहने वाली थी। वहीं घटना के बाद मृतिका के भाई और बहन भी पहुंच गए हैं। फिलहाल पुलिस भी अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।