बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दरभंगा से नई दिल्ली आ रही स्पाइस जेट के विमान में बम की खबर, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

दरभंगा से नई दिल्ली आ रही स्पाइस जेट के विमान में बम की खबर, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

NEW DELHI/DARBHANGA : बड़ी खबर नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से सामने आई है. जहां दरंभगा से दिल्ली आ रही स्पाइस जेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि विमान में बम होने की सूचना किसी ने कंपनी के अधिकारियों को दी थी। जिसके बाद आनन फानन में विमान को एयरपोर्ट पर वापस उतारा गया।  हालांकि बाद में जांच में इस खबर को फर्जी पाया गया।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि आज IGI एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में फोन कॉल आया था. फोन करने वाले ने दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 8946  को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. ये फ्लाइट IGI एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया.

 फ्लाइट को शाम 6 बजे IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा गया. इसके बाद विमान को एक अलग स्थान पर ले जाकर खड़ा किया गया.  यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां विमान की गहन तलाशी ले रही हैं.इससे पहले पिछले साल नवंबर के महीने में मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.


Suggested News