बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस भवन निर्माण निगम वाले साहब को चाहिए था 3 परसेंट, अरेस्टिंग के बाद कंकडबाग वाले घर पर भी निगरानी की रेड

पुलिस भवन निर्माण निगम वाले साहब को चाहिए था 3 परसेंट, अरेस्टिंग के बाद कंकडबाग वाले घर पर भी निगरानी की रेड

PATNA: पुलिस भवन निर्माण निगम के सहायक सचिव को अरेस्ट करने के बाद निगरानी के टीम उनके कंकड़बाग स्थित आवास पर रेड कर रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक़ करम लाल के आवास पर जारी रेड के बाद ये पता चल पायेगा की पहले उन्होंने अपने पद पर रहते हुए कितने की काली कमाई की है. 

साहब को चाहिए था तीन परसेंट

निगरानी को  गणेश कुमार ने  शिकायत की थी कि गया और सारण जिले में राजकीय पॉलिटेक्निक में पोर्टेबल केबिन के निर्माण के टेंडर के लिए कमीशन की मांग की जा रही है.  दोनों जगहों पर टेंडर तीन करोड़ 70 लाख का था जिसका तीन परसेंट करमलाल की तरफ से मांगा गया था.

गणेश कुमार एक बार में इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ था. जिसके बाद तत्काल उसे एक लाख रिश्वत तथा बाकी की राशि एग्रीमेंट होने तक देने के लिए कहा गया था. 

शिकायत के बाद निगरानी ने धाबा दल का गठन कर मैडम लाल को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के दफ्तर से रेस्ट किया है. आरोपी करमलाल के कंकड़बाग स्थित मकान की भी तलाशी की जा रही है, अभियुक्त को पूछताछ के बाद निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Suggested News