बाइक से मंदिर जा रहे युवक पर नील गाय ने किया हमला, अचानक हुए हादसे में युवक की मौत

CHHAPRA : छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के बहियारा चवर में अपाची बाइक पर सवार नील गाय कूद पड़ी। जिसमें बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान धरमासती गांव निवासी राजकुमार राय का 20 वर्षीय पुत्र बब्लू कुमार और घायल चाचा मैनेजर राय पिता द्वारिका राय हैं जिनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। 

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि युवक अपाची बाइक पर सवार होकर अपने चाचा के साथ महेंद्रा नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रहा था कि बहियारा चवर में नीलगाय अपाची बाइक पर कूद पड़ी जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई वही चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक तीन भाइयों में बड़ा हैं और पढाई करता है। 

मौके पर उप प्रमुख प्रतिनिधि रणधीर राय,जजौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव, सरपंच अजय कुमार सिंह, बीडीसी अमित कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख जितेन्द्र राय ने परिजनों को सांत्वना दिया और सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया

Nsmch