नीति आयोग ने प्रखंड आकांक्षी कार्यक्रम के लिए गया के चार प्रखंडों का किया चयन, KPI को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

नीति आयोग ने प्रखंड आकांक्षी कार्यक्रम के लिए गया के चार प्रखंडों का किया चयन, KPI को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

GAYA : जिले के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अन्तर्गत चार प्रखंड फतेहपुर, कोंच, इमामगंज एवं वजीरगंज में प्रखंड विकास रणनीति तैयार करने एवं 39 key point Indicator (KPI ) की जानकारी से संबंधित जिला पदाधिकारी गया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। 

विदित हो कि प्रखंड आकांक्षी कार्यक्रम हेतु नीति आयोग नई दिल्ली द्वारा जिले के उक्त चार प्रखंडों का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम अन्तर्गत 39 key point Indicator (KPI) की जानकारी संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला स्तर के पदाधिकारी को दी गई। उक्त सूचकांको से संबंधित आकड़ों का संग्रहन एवं राष्ट्रीय औसत के सामानुपातिक मापदण्डों को प्राप्त करने हेतु कार्य योजना बनाने का निदेश दिया गया।

उक्त बैठक में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के नोडेल पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी, गया के द्वारा उक्त सूचकांको से संबंधित विवरणी से सभी पदाधिकारी को अवगत कराया गया। इस बैठक में सिविल सर्जन, गया, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं फतेहपुर, इमामगंज, वजीरगंज एवं कोंच के प्रखंडीय स्तर के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News