'नीतीश बाबू आप तो बीमार हैं ही, अब पूरे बिहार को बीमार कर रहें हैं', समस्तीपुर में दारोगा के मौत को लेकर सीएम नीतीश पर बरसे सम्राट चौधरी, दे दी बड़ी नसीहत

PATNA: नीतीश बाबू आप तो बीमार हैं ही आपकी पार्टी भी बीमार है। और अब आप पूरे बिहार को बीमार कर रहें है। नीतीश बाबू पहले बिहार को संभाल लीजिए। कुछ इसी अंदाज में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। सम्राट चौधरी ने बिहार में जंगलराज पार्ट 2 की शुरूआत होने का हवाला देते हुए कहा कि, अब यहां पुलिस अपराधी को नहीं बल्कि अपराधी ही पुलिस को मार रहे हैं।

दरअसल,  समस्तीपूर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में मवेशी तस्करी की सूचना पर सोमवार की देर रात छापेमारी करने पहुंचे मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नन्द किशोर यादव को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वहीं मंगलवार को पटना में इलाज के दौरान एसएचओ की मौत हो गई। जिसके बाद बीजेपी ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में गुडांराज हो गया है। जंगलराज पार्ट 2 शुरू हो गया है। सुशासन खत्म हो रहा है। सम्राट चौधरी ने सीएम को नसीहत देते हुए कहा कि अब आपको इस्तीफा दे देना चाहिए। 

बता दें कि, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि, "नीतीश बाबू पहले बिहार को संभाल लीजिए। नीतीश बाबू बिहार को बीमार कर रहे हैं। समस्तीपुर में अपराधियों द्वारा एसएचओ की हत्या बिहार में व्याप्त गुंडाराज को प्रमाणित करता है। राज्य में सुशासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है और जंगलराज पार्ट 2 स्थापित हो चुका है"। 

Nsmch
NIHER

सम्राट चौधरी ने कहा कि, समस्तीपुर में जिस तरह पुलिस वाले को अपराधियों ने मारने का काम किया है वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।  शराब, बालू, जमीन माफिया घूम रहे हैं और पुलिस वालों को मार रहे हैं। कैसे सुशासन चलेगा? ये लोकतंत्र की हत्या करवा रहे हैं। बिहार में गुंडों का राज स्थापित करवा रहे हैं। पुलिस वाले अपराधी नहीं मार रहे हैं, अपराधी ही पुलिस वालों को मार रहे हैं।