नीतीश को मिला ममता का साथ, भाजपा को हीरो से जीरो बनाने का दीदी ने लिया संकल्प

नीतीश को मिला ममता का साथ,  भाजपा को हीरो से जीरो बनाने का दीदी ने लिया संकल्प

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विपक्षी एकजुटता कराने की कोशिश में लगे हैं। जिसके लिए वो अलग-अलग विपक्षी दलों से मिलकर 2024 को लोकसभा चुनाव  में एक साथ आ कर केंद्र सरकार का विरोध चुनाव लड़ने का रणनीती बना रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री सोमवार को कोलकता पहुंचे हैं। जहां उन्होने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है। वहीं मुलाकात के बाद दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बीच पॉजिटिव बात हुई है। वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के खिलाफ हम सब साथ आएंगे और लड़ेंगे।

मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि. अब पता नहीं, ये(भाजपा) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है, इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं। आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे।

वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि, पहले हम सभी को साथ आना है। ये संदेश देना है कि हम एक हैं। मैंने नीतीश कुमार से अपील की है कि जेपी की भूमि बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें, जहां हमलोग तय कर सके कि आगे की रणनीति क्या होगी? मैंने पहले भी कहा है कि विपक्षी एकता पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मीडिया सपोर्ट और झूठ के बल पर भाजपा वाले हीरो बन बैठे हैं। उन्हें जीरो करना है।

बताते चलें कि इस मुलाकात में नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी थे। वहीं  ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश प्रसाद यादव से मुलाकात के लिए लखनऊ जाएंगे। और  देर शाम तक मुख्यमंत्री पटना वापस लौटे आएंगे।

Find Us on Facebook

Trending News