बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पहले दिन ही फेल हो गई नीतीश सरकारः सिर्फ 18122 लोगों को ही दिया गया कोरोना का टीका, 30 हजार लोगों का होना था वैक्सीनेशन

पहले दिन ही फेल हो गई नीतीश सरकारः सिर्फ 18122 लोगों को ही दिया गया कोरोना का टीका, 30 हजार लोगों का होना था वैक्सीनेशन

PATNA: बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य पहले ही दिन फेल कर गया। सरकार के दावे हकीकत में नहीं बदल सके।सूबे में पहले ही दिन तीस हजार लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन 18 हजार पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया। यानी स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की हवा निकल गई । कोरोना वैक्सिनेशन से पहले स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और अधिकारियों की तरफ से दावे किये गए थे कि तीन सौ केंद्रों पर तीस हजार लोगों को टीका दिया जाएगा। लेकिन पहले ही दिन सारे दावों की हकीकत सामने आ गई।

301 सेंटर पर सिर्फ 18122 को मिला टीका

बिहार के 301 सेंटरों पर सिर्फ 18122 लोगों का वैक्सीन दिया गया. जबकि हर सेंटर से 100 लोगों को टीका देना था. इस तरह से 30 हजार 100 लोगों को टीका देना था। पटना में ही 17 सेंटर बनाए गए थे। इस लिहाज से 1700 लोगों का टीका लगना चाहिए था पर लगे सिर्फ 915.

पहले दिन ही फेल हुई सरकार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 जनवरी को आईजीआईएमएस से कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया.पहला टीका सफाईकर्मी रामबाबू को और दूसरा एम्बुलेंस चालक अमित को दिया गया. यहां सिर्फ 63 लोगों को ही टीका दिया गया. राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से जो जानकारी दी गई उसके अनुसार कुल 18122 लोगों को टीका दिया गया। इनमें से 265 लोगों को ही को-वैक्सीन दिया गया  जबकि 17857 को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई।

Suggested News