बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजनीति में दोस्त से दुश्मन बन चुके नीतीश कुमार और मांझी की हुई इस जगह मुलाकात, हाथ जोड़कर दोनों ने किया एक दूसरे को प्रणाम

राजनीति में दोस्त से दुश्मन बन चुके नीतीश कुमार और मांझी की हुई इस जगह मुलाकात, हाथ जोड़कर दोनों ने किया एक दूसरे को प्रणाम

PATNA : बिहार की राजनीति में दोस्त से दुश्मन बन चुके नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी आज शाम दिल्ली रवाना हो गए। लेकिन दोनों नेताओं की दिल्ली जाने के दौरान एक बड़ा इत्तफाक हो गया। दोनों का टिकट एक ही फ्लाइट में आसपास था। जैसे ही फ्लाइट में दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ, दोनों नेताओं ने एक दूसरे के सामने हाथ जोड़कर स्वागत किया। इस दौरान बिहार में नीतीश कैबिनेट का हिस्सा  रहे पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मांझी की बगल की सीट पर बैठे हुए थे। प्लेन में ही बैठे किसी यात्री ने इन नेताओं का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। 

वीडियो में देखा जा सकता है मांझी, शाहनवाज हुसैन बिजनेस क्लास में आगे वाली पंक्ति में बैठे थे. जैसे ही नीतीश फ्लाइट में दाखिल होते हैं उनकी नजर जीतन राम मांझी पर पड़ती है. हाथ जोड़ते हुए नीतीश कुमार मांझी से हालचाल लेते हैं. वहीं शाहनवाज हुसैन भी अपनी सीट पर खड़े होकर उनका स्वागत करते हैं।



शीतकालीन सत्र के बाद यह पहली मुलाकात

नीतीश ने पूछा मांझी का हाल : सार्वजनिक तौर पर मांझी और नीतीश की ये अनौपचारिक मुलाकत पहली बार हुई है. शीतकालीन सत्र में जब से नीतीश ने मांझी को लेकर तू-तड़ाक की भाषा में विवादित बयान दिया था उसके बाद ये उनकी पहली मुलाकात है। इस दौरान मांझी कई बार नीतीश कुमार पर अपमानित करने का आरोप लगा चुके हैं। लेकिन फ्लाइट में जब तीनों नेता मिले तो किसी तरह की कोई तल्खी नहीं थी. तीनों ने मुस्कुराते हुए ही एक दूसरे का कुशलक्षेम पूछा. फिर सीएम नीतीश अपनी कुर्सी को ठीक करते हुए अपने चेयर पर बैठ गए

इंडी एलाएंस की बैठक में शामिल होने जा रहे नीतीश कुमार

 बता दें नई दिल्ली में नीतीश कुमार इंडी एलाएंस की बैठक में शामिल होंगे। वहीं मांझी के बिहार भाजपा की सांसदों की बैठक में शामिल होने की संभावना है। जिसमें जेपी नड्डा और अमित शाह भी शामिल होंगे।  दोनों बैठक मंगलवार को ही होनी है।

Suggested News