लालू यादव को नीतीश कुमार ने बताया ‘बेचारा’... अब बिहार को इस मामले में पूरे देश में बनाएंगे रोल मॉडल

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव को बेचारा करार दिया. लालू को बेचारा बताने की वजह भी बेहद खास रही और यह सब लालू से जुड़े विभिन्न घोटाले में मामलों से जुड़ा है. दरअसल लालू यादव इन दिनों चारा घोटाले के मामले जमानत पर जेल से बाहर हैं. उनकी जमानत रद्द कराने को लेकर सीबीआई ने अदालत में याचिका दायर की है. इसी पर जब नीतीश से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बेचारे को तंग किया जा रहा है, सब जानते हैं. सीबीआई जानबूझ कर लालू यादव को तंग कर रही है. केंद्र की ओर से सभी को परेशान किया जा रहा है.

वहीं बिहार में हो रही जातीय गणना को लेकर नीतीश ने कहा कि बिहार पूरे देश में रोल मॉडल बनेगा. हम सबकी जाति आधारित गणना पूरे देश में रोल मॉडल बनेगी. अब तो कई राज्यों में इसकी मांग उठने लगी है. बिहार सरकार सभी आंकड़ों को सार्वजनिक करेगी. सीएम ने कहा कि कुछ लोगों ने जाति आधारित गणना में रोड़े अटकाने का काम किया, यह सभी को पता है. 

नीतीश ने कहा कि बिहार में हो रहे इस सर्वे से सभी जातियों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति का आकलन हो जाएगा. उस अनुरूप भविष्य में योजनाएं बनाई जा सकती हैं. वहीं केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए नीतीश ने कहा कि देश में हर 10 वर्ष में जनगणना कराई जाती थी. लेकिन 2011 के बाद 2021 में देश में जनगणना नहीं हुई. यह दिखाता है कि केंद्र सरकार सब कुछ बदलने पर तुली है. उन्होंने कहा कि अब बिहार के बाद पूरे देश से जाति गणना कराने की मांग उठेगी. 

Nsmch
NIHER

शिक्षक भर्ती को लेकर बिहार में चल रही परीक्षाओं को लेकर नीतीश ने कहा कि सब कुछ सही तरीके से हो रहा है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. 15 अगस्त को भी हमारे द्वारा घोषणा की गई थी कि राज्य के शिक्षकों को जल्द बड़ी सौगात मिलेगी. दरअसल, बिहार 1.70 लाख शिक्षकों की बहाली के लिए परीक्षा हो रही है. 26 अगस्त तक राज्य में चल रही इस परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं.