बार-बार पाला बदलकर बिहार को देश में नीतीश कुमार ने किया शर्मसार, बोले तेजस्वी - बिहार में विधानसभा भंग करने की चल रही थी साजिश

बार-बार पाला बदलकर बिहार को देश में नीतीश कुमार ने किया शर्म

PATNA : बिहार में मंगलवार से तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। इससे पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी सोमवार की देर शाम फेसबुक चौपाल लेकर आम जनता से जुड़े। जहां उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार पुराने ख्यालात के हैं, अब उनसे काम नहीं हो रहा, इसलिए नैतिक आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

लगभग बीस मिनट के संबोधन में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह चाहते हैं कि बिहार विधानसभा को भंग करा दिया जाए, ताकि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ आयोजित हो और तीसरे नंबर की पार्टी की सीटें बढ़ जाए।

तेजस्वी ने कहा कि 2020 में बेरोजगारी दूर करने का प्रण लिया। जिसके लिए हम काम कर रहे थे। लेकिन छल कपट से हमें सत्ता से बेदखल किया गया। लेकिन, फिर भी हम लगातार जनता के मुद्दे को उठाने का काम करते रहे। 

दस साल से नीतीश कुमार के बार-बार पाला बदलने से बिहार को शर्मसार करने का काम किया गया। सरकार में स्थिरता की कमी के कारण काम भी बेहतर तरीके से नहीं हुआ। 

उन्होंने बताया कि 2010 में एनडीए के साथ नीतीश कुमार ने सरकार बनाई, 2013 में भाजपा को छोड़ा, 2014 में मांझी को सीएम बनाया, 2015 में मांझी जी को हटाया। 2014 में अकेले बलबूते जब उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा तो 27 सीटों पर उनकी जमानत जब्त हो गई। 2015 में महागठबंधन बना और फिर वह सीएम बने, 2017 में वह भाजपा के साथ चले गए। 2022 में वह फिर भाजपा को छोड़ हमारे साथ आ गए। 2024 में फिर भाजपा के साथ चले गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब उनसे काम नहीं हो पा रहा है, इसलिए नैतिक आधार पर सीएम के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। 

हम लेकर आए थे 10 लाख नौकरी का प्रस्ताव

तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा मैंने अपनी क्षमता का सिर्फ 10 फीसदी ही काम किया। नीतीश कुमार पुराने ख्यालात के हैं, जिनके पास अब कोई विजन नहीं है। सबसे पहली बार हमने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का प्रण लिया था। तब यही मुख्यमंत्री ने कहा था कि पैसा कहां से लाएगा। उन्हीं मुख्यमंत्री जी के द्वारा हमने लाखों लोगों को नियुक्ति पत्र बांटने का काम किया। हमसे देखकर प्रधानमंत्री ने भी नियुक्ति पत्र बांटने का काम किया। 

बिहार के बजट पर बोले कि जो पेश किया गया, उसमें हमारे मंत्रियों के ही साइन है। उन्होंने ही इस बजट को तैयार किया है।