बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मिथिलांचल में 'नीतीश मिश्रा' ने बनाया रिकार्ड, BJP के अंदर बिहार भर में सबसे अधिक वोट से जीतने वाले तीसरे कैंडिडेट बने

मिथिलांचल में 'नीतीश मिश्रा' ने बनाया रिकार्ड, BJP के अंदर बिहार भर में सबसे अधिक वोट से जीतने वाले तीसरे कैंडिडेट बने

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। 2020 के चुनाव परिणाम में एक बार फिर से एनडीए ने बाजी मार ली है।एनडीए के खाते में जहां 125 सीटें आई है वहीं महागठबंधन के खाते में 110 सीट आई है। बिहार में सत्ताधारी एनडीए में शामिल भाजपा ने 74 सीटों पर, जदयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा एवं माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है .इस बार के चुनाव में एक बार फिर से राजद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है।

मिथिलांचल में नीतीश मिश्रा ने लहराया परचम

इनमें कई ऐसे कैंडिडेट है जो काफी मार्जिन से चुनाव जीते हैं।इस बार सबसे अधिक वोट से बलरामपुर से माले प्रत्याशी महबूब आलम 53597 वोट से चुनाव जीते ।बीजेपी की बात करें तो सबसे अधिक वोट से औराई से रामसूरत राय 48008 वोट के अंतर से जीत दर्ज हुई।मिथिलांचल में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने इस बार बड़ी जीत दर्ज की है। पूरे मिथिलांचल में नीतीश मिश्रा ने बड़ा विजय पताखा फहराया है। उन्होंने 41861 वोट के अंतर से सीपीआई प्रत्याशी को मात दी है। नीतीश मिश्रा को जहां 94641 मत मिले वहीं भाकपा प्रत्याशी रामनारायण यादव को 52780 मत मिले। इस तरह से बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण सीट झंझारपुर  से नीतीश मिश्रा ने बड़ी फतह हासिल की है।पूरे बिहार की बात करें तो नीतीश मिश्रा बीजेपी के अँदर सबसे अधिक मार्जिन से जीत हासिल करने वाले तीसरे कैंडिडेट बने हैं।जबकि सभी दलों में के उम्मीदवार में गणना करें तो नीतीश मिश्रा सातवें नंबर पर हैं.

सबसे बड़ी जीत

1.    बलरामपुर में माले प्रत्याशी महबूब आलम 53597 वोटों से जीते

2.    ब्रहमपुर में राजद के शंभुनाथ यादव 51141 वोटों से जीते

3.    संदेश में राजद की किरण देवी 50607 वोटों से जीतीं

4.    अगिआंव में माले के मनोज मंजिल 48550 वोटों से जीते

5.   औराई में भाजपा के रामसूरत राय 48008 वोटों से जीते

6-  दीघा से संजीव चौरसिया 46073 मतों से जीते

7-  झंझारपुर से बीजेपी के नीतीश मिश्रा 41861 मतों से जीते

8- जमुई से बीजेपी की श्रेयसी सिंह 41009 मत से जीतीं



Suggested News