अविश्वास प्रस्ताव हुआ लोकसभा में धाराशाई, अधीर रंजन चौधरी भी हुए सस्पेंड, पीएम मोदी ने नॉर्थ ईस्ट को बताया जिगर का टुकड़ा, कहा- 2028 में तैयारी के साथ आना

अविश्वास प्रस्ताव हुआ लोकसभा में धाराशाई, अधीर रंजन चौधरी भी हुए सस्पेंड, पीएम मोदी ने नॉर्थ ईस्ट को बताया जिगर का टुकड़ा, कहा- 2028 में तैयारी के साथ आना

DESK: लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। केंद्र सरकार ने धव्निमत मत से अवश्वास प्रस्ताव जीत गया है। वहीं लोकसभा से अधीर रंजन को सस्पेंड कर दिया गया है। लोकसभा में उनके आचरण से लोकसभा स्पीकर नाराज दिखे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि मणिपुर में जल्द ही शांति बहाल होगी। उन्होंने वहां के लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि पूरा देश आपके साथ है।

2028 में तैयारी के साथ लाएं अविश्वास प्रस्ताव..

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि, ''2018 में मैंने नेता सदन के नाते उनको काम दिया था कि 2023 में वो अविश्वास प्रस्ताव लाएं। अब 2028 में लाने का काम उनको दे रहा हूं, लेकिन कम से कम थोड़ी तैयारी करके आएं। ताकि जनता को लगे कि कम से कम विपक्ष के वो लायक है।' 

भारत को कांग्रेस पर अविश्वास..

प्रधानमंत्री ने विपक्ष से कहा कि जब आप 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आयेंगे तो देश विश्व में टॉप तीन में होगा। विपक्ष के नेताओं की फितरत में ही अविश्वास भरा है। भारत की उपलब्धि से कांग्रेस समेत कुछ अन्य दलों को अविश्वास है। जिस सच्चाई को दुनिया दूर से देख रही, इन लोगों को यहां रहते हुए भी नहीं दिखती है। इन्हें अविश्वास और घमंड इनकी रगों में रच-बस गया है। वह जनता के विश्वास को कभी देख नहीं पाते हैं।  यह जो शुतुरमुर्ग अप्रोच है इसके लिए तो देश क्या कर सकता है। भारत के लोगों का कांग्रेस के प्रति अविश्वास का भाव बहुत गहरा है। कांग्रेस घमंड से चूर है कि जमीन ही दिखाई नहीं देती। 

विपक्ष का आरोप..

वहीं विपक्ष का कहना था कि करीब दो घंटे तक बोलने के बाद भी पीएम मोदी ने मणिपुर का जिक्र नहीं किया। हालांकि पीएम मोदी ने भाषण के आखिरी हिस्सों में मणिपुर पर विस्तृत बयान दिए। पीएम मोदी ने कहा कि, मणिपुर में अदालत का एक फैसला आया, हम जानते हैं। उसके पक्ष-विपक्ष में जो स्थितियां बनी, हिंसा का दौर शुरू हुआ, परिवारों ने अपने स्वजन खोए, महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए, ये अक्षम्य हैं। दोषियों को सजा दिलवाने के लिए केंद्र-राज्य मिलकर प्रयास कर रहे हैं। मैं सभी देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो कोशिशें चल रही हैं। निकट भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा। मणिपुर फिर नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेगा। मैं मणिपुर के लोगों से भी कहना चाहता हूं, बेटियों-माताओं-बहनों से कहना चाहता हूं कि देश और सदन साथ है। हम मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे, फिर शांति की स्थापना होगी। मणिपुर के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि वो राज्य फिर विकास पर आगे बढ़े, उसमें कमी नहीं रहेगा। नॉर्थ ईस्ट हमारे जिगर का टुकड़ा है।

Find Us on Facebook

Trending News