एसटीएफ की गिरफ्त में आया कुख्यात बदमाश संयोग राय, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट में मामलों में थी तलाश

पटना. बिहार एसटीएफ ने कुख्यात वांछित अपराधी संयोग राय को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. एसटीएफ ने 25 मई को सीतामढ़ी जिले के कुख्यात अपराधी को जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया. संयोग राय के खिलाफ महिंदवारा थाना में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.
एसटीएफ की ओर से बताया गया है कि संयोग राय को लम्बे समय से पुलिस तलाश रही है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. अब उसे सीतामढ़ी के महिंदवारा थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है.