अब एक क्लिक पर आपके पास पहुंचेगी 108 एंबुलेंस सेवा, जीवन दूत एप लॉन्च; ऐसे मिलेगा सुविधा का लाभ

अब एक क्लिक पर आपके पास पहुंचेगी 108 एंबुलेंस सेवा, जीवन दूत

गोपालगंज- शहर के समाहरणालय सभा कक्ष में शनिवार को जिला पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एंबुलेंस सेवा 'जीवनदायक' एप्प लांच किया गया। बैठक में कहा गया कि उन्नत जीवन के लिए उन्नत स्वस्थ अति आवश्यक है। हमारा प्रयास जीवनदायक एक ऐसी ही पहल है जो लोगों के जीवन को बचाने के उद्देश्य से बनाई गयी है। टेक्नॉलजी का इस युग में जरूरी है। उसका इस्तेमाल कर जीवन बचाने व सुगम करने की। इसी विजन के साथ हमारे मोबाईल एप्लीकेशन 'जीवनदायक' की मदद से लोग घर बैठे सरकारी व प्राइवेट एम्बुलेंस की बुकिंग कर सकेंगे। किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में हमारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। आज से पहले अगर किसी मरीज को अगर आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 102 से एम्बुलेंस नहीं मिल पाता था। तब उन्हें प्राइवेट एम्बुलेंस खोजने में बहुत परेशानी होती थी और ज्यादातर लोग प्राइवेट व निजी सवारी से मरीज को अस्पताल लेकर जाते थे। जिसमें मरीज को बेसिक लाईफ सपोर्ट सिस्टम तक नहीं मिल पाती थी। जो कि गोल्डन आउर्स में जान को बचाए रखने में अति आवश्यक होती है। एक उचित व्यवस्था सुव्यवस्थित नहीं होने के कारण लोग आस पास में ही उपलब्ध प्राइवेट और एनजीओ कि ओर से चलाये जाने वाले एम्बुेंस तक को बुक नहीं कर पाते थे। क्योंकि लोगों को ये जानकारी ही नहीं होती थी कि उनके निकट में कोई एम्बुलेंस उपलब्ध भी है। इसी समस्या को दूर करने के लिए हमलोग लेकर आये है एक जीवन बचाने वाला पहल 'जीवनदायक' मोबाइल एप्लीकेशन। इस एप्लीकेशन की मदद से आप लेटेस्ट टेक्नॉल्जी के इस्तेमाल से अपने आस-पास में उपलब्ध सभी एम्बुलेंस को देख पाएंगे और उसकी बुकिंग भी यथाशीघ्र कर पाएंगे। हमारे इस प्रयास से लोगों की जान ज्यादा से ज्यादा बचा जाए। इसके साथ-साथ हमने इस इस एप्लीकेशन को इस तरह डिजाईन किया है कि हम जरूरतमंद लोगों को ब्लड भी डोनेट कर पाएंगे या फिर ब्लड डोनर भी खोज पाएंगे। इससे और भी ज्यादा से ज्यादा जीवन बचाया जा सकें। ये एक अपातकाल मे काम आने वाली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस एप्लीकेशन है।

गोपालगंज के लोगों से अनुरोध किया गया कि एप्प को अपनी स्मार्टफोन डाउनलोड कर रखे और अपना पंजीकरण भी अवश्य करवा लें। ताकि जरुरत पड़ने पर आप जरूरतमंद लोगों की मदद कर पाए एवं किसी के जीवन को बचा कर पूण्य के भागीदार बने।  इससे हमारा प्रयास सफल होगा। हम अपने इस प्रयास के लिए सरकार का विशेष आभार प्रकट करते हैं। 'जीवनदायक एप्प' को हमारे डीएम की विशेष निगरानी में टीम 'जीवनदायक' द्वारा बनाया गया है। जिसमें सोनू कुमार (प्रोजेक्ट हेड) गोपालगंज से और बाकि टीम विवेक आनंद (सीतामढ़ी), सुमित रंजन (समस्तीपुर), जय कुमार सहनी (भोपाल) से हैं। जिले के अन्य पदाधिकारियों ने भी हमारी बहुत मदद की हर कदम पर प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला। बैठक में अपर समाहर्त्ता आशीष कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार आदि मौजूद थे।