अब पटना में हुआ पुल हादसा, मोकामा में जमींदोज हुई पुलिया, कई गांवों का सड़क सम्पर्क हुआ बाधित

पटना. बिहार में पुल-पुलियों के गिरने और ध्वस्त होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार पटना के मोकामा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें करीब पांच साल पहले बनी एक पुलिया ध्वस्त हो गई. मोकामा के कसहा दियारा गांव में पटना और बेगूसराय जिलों को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित पुलिया पूरी तरह ध्वस्त हो गई. वहीं इसी पुलिया से सटी एक दूसरी पुलिया भी ध्वस्त होने के कगार पर है.
ग्रामीणों ने बताया कि गंगा नदी के जल स्तर में उफान आने से यह पुलिया अचानक भरभरा कर जमींदोज हो गयी। हालांकि गंगा का पानी अभी सड़क पर नहीं चढ़ा है लेकिन पुलिया पूरी तरह ध्वस्त हो गया. पुलिया के ध्वस्त होने से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। बेगूसराय जाने वाली यह ग्रामीण सड़क मोकामा को जोड़ती है। इससे मोकामा प्रखंड के कसहा दियारा का संपर्क पूरी तरह भंग हो गया है। सिर्फ दो पहिया वाहनों का परिचालन ही कायम है।
ग्रामीणों की माने तो पुलिया लगभग पांच साल पहले बनाई गयी थी।पुलिया के ध्वस्त होते ही विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गयी। घटनास्थल पर अधिकारीयों के दल द्वारा निरीक्षण करने की बातें भी सामने आ रही है लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी बड़े अधिकारी ने मंगलवार दोपहर तक आकर देखना मुनासिब नहीं समझा है. वहीं पुलिया के ध्वस्त होने से अब लोगों को आने जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. खासकर मोकामा या बेगूसराय की ओर जाने में लोगों का मुख्य मार्ग से सम्पर्क कट गया है.
गौरतलब है कि बिहार में पिछले कुछ सप्ताह से लगातार पुलों का गिरने का सिलसिला जारी है. पटना सहित कई जिलों में पुल-पुलियों के गिरने के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. इसी क्रम में अब मोकामा के कसहा दियारा में पुलिया ध्वस्त होने की घटना हुई है.
विकाश कुमार की रिपोर्ट