बिहार पुलिस मैनुअल में बदलाव के लिए अभी और करना होगा इंतजार,सरकार ने गठित कमेटी को 6 महीने का दिया अवधि विस्तार

PATNA : बिहार पुलिस मैन्युअल के पुनर्गठन को लेकर गठित समिति का अवधि विस्तार दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने संकल्प जारी किया है। 

गृह विभाग ने अपने आदेश में बताया है कि 16 सितंबर 2019 द्वारा बिहार पुलिस हस्तक 1978 के पुनरीक्षण एवं वर्तमान में प्रचलित कानून के अनुरूप नए पुलिस हस्तक के गठन हेतु अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है। 

समिति को अपना कार्य गठन के तिथि से 6 माह की अवधि में पूर्ण करना था। किंतु मॉडल पुलिस हस्तक का अध्याय वार सिनॉप्सिस तैयार करने हेतु विभिन्न उप समितियों द्वारा समर्पित प्रतिवेदन की विस्तृत समीक्षा कर पुलिस हस्तक के पुनर्गठन को अंतिम रूप दिए जाने में और अधिक समय लगने की संभावना है। 

लिहाजा बिहार पुलिस हस्तक पुनर्गठन समिति के कार्यकाल का 6 माह की अवधि के लिए विस्तारित किया जाता है।

विवेकानंद की रिपोर्ट