बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोटापे, मधुमेह और बढ़ते वजन से हैं परेशान तो पढ़िए पूरी खबर

मोटापे, मधुमेह और बढ़ते वजन से हैं परेशान तो पढ़िए पूरी खबर

PATNA : स्वस्थ जीवन शैली की बढती आवश्यकता को लेकर तीन लायंस क्लब की ओर से एक साथ बड़ा कदम उठाया गया है. इसमें  लायंस क्लब पटना, पाटलिपुत्र और पटना सेन्ट्रल क्लासिक शामिल है. इसी कड़ी में मधुमेह और मोटापा के प्रति लोगों को जागरूकता करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन पटना के शिवम् अस्पताल में किया गया. इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. हिमांशु राय की अहम् भूमिका रही. वहीँ सेमिनार में कई चिकित्सकों ने अपने विचार रखे. 

वहीँ सेमिनार में भारत्त को मोटापा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर चिकित्सकों ने बताया की मोटापा या अधिक वजन होना कॉस्मेटिक समस्या नहीं, बल्कि WHO के अनुसार एक बीमारी है. मोटापा कैंसर, हृदय रोग, फैटी लीवर, मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर जैसे जोखिम को बढाता है. 

इनके उपचार के पारंपरिक तरीकों में व्यायाम और आहार नियंत्रण शामिल है. लेकिन अधिक मोटापे के लिए सर्जरी का विकल्प चुनना पड़ सकता है. बैरियट्रिक सर्जरी एक सामान्य प्रक्रिया है, जो शरीर के अनुसार वजन घटाता है. इस सेमिनार में जिन लोगों की सर्जरी की गयी है. उन्होंने अपने अनुभव को साझा किये. 

Suggested News