ओडिशा के सीएम चुने गए मोहन माझी के पीए की सड़क दुर्घटना में मौत, खुशी के मौके पर उदास दिखे मुख्यमंत्री

ओडिशा के सीएम चुने गए मोहन माझी के पीए की सड़क दुर्घटना में

PATNA: ओडिशा के नए सीएम मोहन चरण माझी को खुशी के मौके पर दुख झेलना पड़ा है। दरअसल, नए सीएम के निजी सहायक चंदन कुमार महापात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं इस दौरान मोहन माझी उदास दिखे। जानकारी अनुसार मोहन माझी के निजी सहायक चंदन कुमार का भुवनेश्वर के ही बाहरी इलाके श्रीपुर में एक सड़क हादसे में निधन हो गया। 

बताया जा रहा है कि, वह सुबह 11 बजे के करीब मोटर साइकिल से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर के चलते वह दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

चंदन की बाइक को टक्कर मारने के बाद भी कार चालक रुका नहीं और तेजी से गाड़ी बढ़ाते हुए दो और मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी। इसके बाद एक कार को टक्कर मारने के बाद रुकी। इस हादसे में दो अन्य मोटरसाइकिल सवार भी जख्मी हुए। इसके अलावा दूसरी कार में सवार एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

Nsmch

चंदन कुमार महापात्रा का निधन माझी को सीएम तय किए जाने के कुछ घंटे पहले ही हुआ। भुवनेश्वर के ही रहने वाले चंदन महापात्रा 2019 से ही माझी के पीए थे, जब वह माझी राज्य में भाजपा के चीफ व्हिप थे। चंदन की मौत की खबर सुनते ही माझी तुरंत श्मशान घाट गए और अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे। चंदन के अंतिम संस्कार के बाद ही वह विधायक दल की बैठक में आए, जहां उन्हें राज्य का नया सीएम चुना गया। इस दौरान मांझी भावुक दिखे। 

Editor's Picks