पटना में छठ पूजा को लेकर अधिकारियों ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, बेहतर व्यवस्था बनाये रखने का दिया निर्देश

पटना में छठ पूजा को लेकर अधिकारियों ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, बेहतर व्यवस्था बनाये रखने का दिया निर्देश

PATNA: छठ महापर्व को लेकर गुरुवार को प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग संतोष कुमार मल्ल एवं नगर आयुक्त द्वारा छठ घाट का निरीक्षण किया गया। दीघा बिंद टोली घाट से पटना सिटी कंगन घाट तक प्रधान सचिव द्वारा घाटों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी द्वारा सभी घाटों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। निरीक्षण के क्रम में  92 घाट, 93 घाट, 88 घाट, 83 घाट राजापुर घाट, पहलवान घाट, कलेक्ट्रेट घाट, बांस घाट, गुलबी घाट एवं भद्रघाट और कंगन घाट का निरीक्षण किया गया। 

इस दौरान उन्होंने सभी घाटों पर नंबरिंग एवं उनका नाम बड़े अक्षरों में अंकित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने संपर्क पथ को शीघ्र तैयार करने एवं उन पर विशेष लाइटिंग और सजावट के लिए भी दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता और नगर निगम के कर्मी उपस्थित रहे।

Find Us on Facebook

Trending News