GAYA : शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं, समाज का मार्गदर्शन हीं शिक्षकों का कर्तव्य हैं। उनके सम्मान से हीं समाज, राज्य व राष्ट्र का भविष्य प्रशस्त होता है। उक्त बातें गुरूवार को गया के बेलागंज प्रखंड मुख्यालय के अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संघ के बैनर तले आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र सह क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी अमरेंद्र प्रियदर्शी ने कहा।
गुरूवार को शिक्षक दिवस के अवसर अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संघ की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और विद्यालय के संस्थापक गुलावचंद लाल अग्रवाल के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस दौरान विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र सह समाजसेवी अमरेंद्र प्रियदर्शी और संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने विद्यालय के सेवा निवृत शिक्षकों और विद्यालय से जुड़े शिक्षकों को अंगवस्त्र, डायरी और कलम देकर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र सह शिक्षक रहे शंकर रविदास ने छात्रों के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हम सबों का हर संभव सहयोग रहेगा।
इस मौके पर पूर्व शिक्षक जनक शर्मा, मोतीलाल शर्मा, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद, उपेन्द्र शर्मा, राजीव कुमार, कालिका कुमार, विवेकानंद, पूर्ववर्ती छात्र संघ से रविशंकर कुमार, प्रभात कुमार मिश्रा, पंकज कुमार, कुणाल शर्मा सहित संघ के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
गया से प्रभात कुमार मिश्रा की रिपोर्ट