गुरु पूर्णिमा के दिन 60,000 कांवरिए गंगाजल भरकर बाबा धाम हुए रवाना, सुल्तानगंज में गूंजा 'बोल बम'

BHAGALPUR : मंगलवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेले का उत्साह सुल्तानगंज के गंगा घाट पर नजर आने लगा है। सोमवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में कांवरिए सुल्तानगंज गंगा स्नान के लिए पहुंचे और यहां से जल लेकर बाबा धाम देवघर के लिए रवाना हो गए। एक अनुमान के अनुसार बताया जा रहा है कि सोमवार को लगभग 60 हजार लोगों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुए।
नेपाल, दार्जिलिंग आसाम, बंगाल, गुवाहाटी सहित, कई राज्यों से पहुंचे कावंरिया
बताते चलें कि दार्जिलिंग आसाम गुवाहाटी बंगाल नेपाल सहित कई राज्यों से कांवारिया का जत्था सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर गंगा जल भर कर पूजा अर्चना किया इसके बाद पैदल बाबा धाम के लिए रवाना हो गए. घाट पर जिला प्रशासन के द्वारा कांवारिया के लिए पानी शौचालय सहित सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है लेकिन पूर्णिमा के दिन व्यवस्था में कहीं ना कहीं कमी देखी गई।