अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में कावरियों की उमड़ी भीड़, बोल बम के जयकारे के साथ अर्ध रात्रि से कर रहे जलाभिषेक, सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध

मोतीहारी- बिहार के काशी प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर अरेराज में कांवरियों और डाक बम की भीड़ उमड़ी.कड़ी सुरक्षा के बीच कांवरिया कतारबद्ध होकर रात्रि एक बजे के जलाभिषेक कर रहे हैं. कांवरियों और डाक बम को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए मोतिहारी जिला प्रशासन से लेकर अरेराज अनुमंडल प्रशासन,मंदिर प्रबंधन सहित कई स्वयं सेवी संस्था बेलवा घाट से लेकर अरेराज सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर तक जुटी हुई है . सुरक्षा की मुकमल व्यस्था की गई है. घोड़सवार पुलिस,ड्रोन कैमरा,सीसीटीवी से कांवरिया पथ सहित मेला क्षेत्र की निगेहबानी किया जा रहा है . पकड़ीदयाल अनुमंडल के बागमती नदी से जलभरी कर कांवरिया और डाक बम 80 किलोमीटर की दूरी तय कर पंचमुखी मनोकामना पूरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव को जलाभिषेक करते है . बिहार के काशी कहे जाने वाले प्रशिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर मोतिहारी जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूरी पर गंडक नदी के तट पर अरेराज में अवस्थित है .अंनत चतुर्दशी मेला के अवसर पर पडोशी देश नेपाल,सीतामढ़ी,शिवहर ,मुजफ्फरपुर सहित जिले के भिन्न भिन्न प्रखंडो से श्रद्धालु पवित्र नदी से जलभरी कर जलाभिषेक कर मंगलकामना करते है .ऐसे से मनोकामना पूरक मंदिर के साथ साथ पुत्र प्राप्ति के लिए प्रसिद्ध मंदिर है.
मंगलबार देर शाम से ही कांवरियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एसडीओ अरुण कुमार,डीएसपी रंजन कुमार,मंदिर महंत महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी और मंदिर पुजारी के प्रथम पूजा के बाद रात्रि एक बजे जलाभिषेक के लिए पट को खोल दिया गया. पट खुलते ही बोल बम ,हर हर महादेव के जयघोष के साथ डाक बम ,महिला कांवरिया और जेनरल कांवरिया अलग अलग कतारबद्ध होकर जलाभिषेक में जुट गए. कांवरियों के सुरक्षा को लेकर 400 सुरक्षा बल,150 पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ मजिस्ट्रेट को तीन लेयर में तैनात किया गया है . वही आधा दर्जन स्थलों पर ड्राप और फिक्स गेट के साथ साथ नियंत्रण कक्ष बनाया गया है . वही श्रद्धालुओ के सुबिधा को लेकर उत्तम प्रकाश,साफ सफाई,शुद्ध पेयजल,स्वस्थ्य सहित व्यवस्था प्रशासन और मंदिर प्रबंधन द्वारा किया गया है . जलाभिषेक के लिए कांवरियों की तीन किलोमीटर तक लंबी कतार लगी हुई है.
कांवरियों की सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर से लेकर कावरिया पथ और पूरे शहर में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल को तैनात किया गया है . श्रद्धालु कतारबद्ध होकर अरघा से जलाभिषेक कर मंगल कामना में जुटे है . नियंत्रण कक्ष की कमान अरेराज एसडीओ अरुण कुमार,डीएसपी रंजन कुमार,बीडीओ अमित कुमार पण्डेय,सीओ पवन कुमार झा ,ईओ,जेई नितेश कुमार सहित पदाधिकारी संभाले हुए है.