नालंदा में अनियंत्रित टेंपो पटलने से दबकर हुई एक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नालंदा. जिले के बिहार थाना इलाके के छज्जू मोहल्ला में पानी का जार लोड टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे दबकर एक अधेड़ की मौत हो गई।  मृतक की पहचान स्व महमूद आलम के 44 वर्षीय पुत्र कल्लू के रूप में हुई है।  

परिजनों ने बताया कि मोहल्ले में जल नल का कनेक्शन दिया जा रहा था। वह भी घर के समीप खड़ा होकर कनेक्शन करवा रहा था । इसी बीच मोहल्ले में जार का पानी पहुंचाने आया टेम्पो उनके ऊपर पलट गया । जिसके नीचे वह दब गया। आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया । जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । 

इसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतक मजदूरी का काम करता था । उसके 3 बेटा और 2 बेटी है।  बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि टेम्पो पलटने से मौत हुई है। टेंपो को जप्त कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Nsmch
NIHER