एक महीने की रेकी, फिर जमीन कारोबारी की हत्या की साजिश को दिया अंजाम, तीन शूटर सहित चार अपराधी गिरफ्तार

एक महीने की रेकी, फिर जमीन कारोबारी की हत्या की साजिश को दिय

PATNA :  पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के बेतौड़ा  पुल के समीप 7 दिसंबर को ताबड़तोड़ 8 गोलियां मारकर जमीन करोबारी हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए West SP Rajesh Kumar ने बताया कि हत्या में शामिल सुपारी लेकर घटना को अंजाम देने वाले 3 शूटरों सहित 1 अन्य कुल 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।अपराधियों के पास से चार देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा,26 जिन्दा कारतूस और बाईक बरामद किया है।

एसपी ने बताया कि घटना 1 महीने रेकी करने के बाद दो बार के स्टेम्प्ट में मॉर्निंग वाक के दौरान  अंजाम दिया गया। प्रवीन कुमार सिंह उर्फ झुन्नू , रामाशीष उर्फ आशीष उर्फ शूटर बाबा ,और धीरज कुमार साथ 1 अन्य अपराधी की गिरफ्तारी हुई है।

हालांकि पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने घटना की वजह और सुपारी देने वाले शख्स का नाम नहीं उगला है फिलहाल पुलिस इस मामले में फरार अपराधियों और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है

Nsmch