मोतिहारी: जिले में आईसीडीएस डीपीओ के आदेश को पहाड़पुर सीडीपीओ कार्यालय नही मानता है ।डीपीओ के सख्त आदेश के बाद भी पहाड़पुर बाल विकास परियोजना में ISI मार्का गैस चूल्हा के जगह पर बिना नोजल वाला घटिया गैस भठ्ठी वितरण कर बड़ा घोटाला का खेल जारी है .सरकार द्वारा आगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार बनाने के लिए प्रति आगनबाड़ी केंद्र पर गैस कनेक्शन देने के लिए राशि आवंटित किया गया था ।लेकिन सीडीपीओ कार्यालय व गैस एजेंसी संचालक के कमीशन के खेल में सरकारी नियम को ताक पर रखकर पहाड़पुर परियोजना में ISI मार्का गैस चूल्हा के जगह घटिया गैस भठ्ठी वितरण किया जा रहा है ।मोतिहारी असीसीडीएस डीपीओ द्वारा 02 को सख्त आदेश दिया गया था कि जिला के सभी सीडीपीओ वितरित गैस भठ्ठी को वापस कराकर ISI मार्का गैस चूल्हा आगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण कराएंगी ।लेकिन डीपीओ के आदेश को ताक पर रखकर पहाड़पुर सीडीपीओ कार्यालय व गैस एजेंसी की मिलीभगत से बिना नोजल वाला गैस भठ्ठी वितरण किया जा रहा है।वही डीपीओ के आदेश के अरेराज परियोजना के सभी केंद्रों पर वितरित गैस भठ्ठी वापस कर ISI मार्का चूल्हा वितरण किया गया था ।सूत्रों की माने तो आगनबाड़ी केंद्रों पर गैस कनेक्शन वितरण में प्रति कनेक्शन 800 से 1000 रुपया के कमीशन का खेल हुआ है ।जिसके कारण सरकार द्वारा निर्धारित मानक को ताक पर रखकर गैस चूल्हा के जगह घटिया गैस भठ्ठी वितरण किया जा रहा है ।
आईसीडीएस डीपीओ के सख्त आदेश को ताक पर रखकर पहाड़पुर सीडीपीओ कार्यालय व गैस एजेंसी द्वारा गजब का खेल । सरकार द्वारा निर्धारित मानक को ताक पर रखकर सेविका-सहायिका व नौनिहालों के जान जोखिम में डालने की साजिश रची जा रही है।आईएसआई मार्का सिंगल चूल्हा की जगह घटिया किस्म का भट्ठी चूल्हा दिया जा रहा है। घटिया किस्म के गैस चूल्हा से आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत सेविका- सहायिका व नौनिहाल किसी बड़ी अनहोनी से डरे हुए है । गैस एजेंसी द्वारा निर्धारित मानक को ताक पर रखकर आईएसआई मार्का चूल्हा को हटाकर उसके जगह घटिया किस्म का बिना नोजल का भट्ठी चूल्हा आंगनबाड़ी केंद्र पर वितरण किया गया ।विभगिय सूत्रों की माने तो कमीशन की खेल में कमीशन के खेल में सेविका सहायिका व नौनिहाल की जिंदगी को ताक पर रखकर घटिया गैस भट्ठी वितरण का खेल जारी है।
कार्यालय सूत्रों के अनुसार विभाग के नियम के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पर दिए जाने वाले कनेक्शन में दो सिलिंडर, आईएसआई मार्क सिंगल चूल्हा, रेगुलेटर व पाइप देना है। लेकिन कमीशन की खरल में नियम को ताक पर रखकर घटिया गैस भट्ठी दिया जा रहा है। जो कि गैस कनेक्शन में लगाते ही लीक करने की संभावना एजेंसी ने कबूल किया है । जिससे कभी भी बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता। वहीं केंद्र पर सेविका-सहायिका सहित छोटे छोटे नौनिहाल के जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है ।कमीशन की खेल में आईएसआई मार्का चूल्हा ,रेगुलेटर व पाइप की जगह घटिया गैस भठ्ठी का वितरण कर राशि का गबन किया जा रहा है ।इस संबंध में जनकारी के लिए सीडीपीओ पहाड़पुर से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया।लेकिन फोन नहीं लगने से उनका पक्ष नही जाना जा सका।
रिपोर्ट- हिमांशु