बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप में गिरफ्तार आरोपी की खुली पोल, दारोगा के नाम पर धौंस दिखाने की चर्चा जोरों पर

भागलपुर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप में गिरफ्तार आरोपी की खुली पोल, दारोगा के नाम पर धौंस दिखाने की चर्चा जोरों पर

BANKA : भागलपुर में नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर गैंगरेप मामले गिरफ्तार बांका जिला के अमरपुर  थाना अंतर्गत महमदपुर एवं गालीमपुर गांव के युवक की गिरफ्तारी पुरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। वहीं इंटरनेट मीडिया पर गिरफ्तारी का वीडियो वायरल होने के बाद उसके करतूत की पोल खोलने में लग गये हैं।गैंगरेप मामले में गिरफ्तार गालीमपुर गांव के अनिरूद्ध साह का पुत्र कुंदन कुमार एवं महमदपुर गांव के प्रीतम प्रभाकर झा का पुत्र आदित्य कुमार है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में कुंदन कुमार ही मास्टरमाइंड है। जो नाबालिग छात्रा को तीन दिनों से बंधक बनाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। 

गिरफ्तार कुंदन कुमार का बांका जिला के एक दारोगा से मधुर संबंध बताया जा रहा है। और उक्त दारोगा का भागलपुर के मकान का देखभाल भी करता था। गिरफ्तारी के सूचना मिलने पर उक्त दारोगा जोगसर थाना भी पहुंचा। चुंकि मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण उन्हें वापस बैरंग लौटना पड़ा। चर्चा यह भी है कि कुंदन कुमार अमरपुर में भी सेक्स रैकेट चलता था। जो उक्त दारोगा का धौंस दिखाकर लाचार एवं बेबस औरत को अपने जाल में फंसाकर भागलपुर एवं अन्य जगहों तक ले जाता था। जिसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करता था।

इसके अलावा अमरपुर में प्रतिबंधित बालू घाट से अवैध खनन में करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर लेने की चर्चा है। लेकिन पिछले छह माह से बालू के अवैध खनन पर अंकुश लगने तथा बदनाम रहने के कारण अमरपुर लगभग छोड़ दिया था। ज्ञात हो कि छात्रा को बंधक बनाकर गैंगरेप का फरार आरोपित अभिषेक एवं राइडर का संबंध रहा है। 

अभिषेक अमरपुर बाजार में एक जांच घर में काम करता था। यहीं से कुंदन एवं अभिषेक से दोस्ती हुई थी। गालीमपुर गांव के लोगों की मानें तो अगर पुलिस कुंदन का मोबाइल  खंगालें तो पुरे नेटवर्क का स्वत: खुलासा हो जायेगा। वहीं कुंदन कुमार की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में अन्य कई तरह की भी चर्चा है। उक्त दरोगा का  धौंस दिखाकर  अवैद्य बालू घाट से मोटी रकम उगाही भी करता था।

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Suggested News