औरंगाबाद में 'ऑपरेशन मुस्कान' ने लोगों के चेहरे पर बिखेरी ख़ुशी, 44 लोगों का मिला चोरी और गुम हुआ मोबाइल

AURANGABAD :औरंगाबाद पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान में बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमे औरंगाबाद पुलिस ने -फिलहाल कुल 43 चोरी या गुम हुए मोबाइल व टैब को बरामद किया है। बरामदगी के बाद पुलिस ने इसकी सूचना मोबाइल की चोरी या गुम होने की प्राथमिकी दर्ज कराने वालों को दी। सूचना मिलने पर पहले तो उन्हे यकीन ही नही हुआ कि उनका गुम या चोरी हुआ मोबाइल बरामद हो गया और वह उन्हे मिलने वाला है। लेकिन जब पुलिस ने उन्हे तसल्ली दिलाते हुए कहा कि हां आपका मोबाइल या टैब मिल गया है और आप इसके स्वामित्व का कागजात और अपना आईडी प्रूफ लेकर बुधवार को पुलिस कप्तान के कार्यालय आ जाएं। यह सुनकर  44 लोग औरंगाबाद के एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां आवश्यक कागजी औपरिकता पूरी किये जाने के बाद पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने उन्हे ससम्मान उन्हे उनका खोया हुआ मोबाइल व टैब प्रदान किया। 

ऑपरेशन मुस्कान ने बिखेरी मुस्कान

एसपी ने बताया कि विभिन्न थानों व ओपी में दर्ज मोबाइल गुम होने या चोरी होने के मामले में बरामदगी के लिए औरंगाबाद पुलिस ने 'ऑपरेशन मुस्कान' अभियान आरंभ किया है। अभियान के तहत बरामद मोबाइल फोन और टैब को उनके असली मालिकों को सौंपा जा रहा है। कहा कि बरामद 43 मोबाइल फोन व एक टैब की कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रुपयें है। 

पुलिस ने पहले भी बरामद किया था 25 मोबाइल

पुलिस कप्तान ने बताया कि इसी साल जनवरी से मार्च तक चलाये गये ऑपरेशन मुस्कान-1 में 25 मोबाइल फोन बरामद किया गया था। इन मोबाइल्स को भी उसी वक्त असली मालिकों को सौंप दिया गया था। पुनः ऑपरेशन मुस्कान-2 में इस बार 43 मोबाइल और एक टैब बरामद किया गया, जिसे उनके असली मालिकों को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान आगे भी जारी रहेगा। 

जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन्स को बरामद करने के लिए आगे भी इसी तरह से कार्रवाई करती रहेगी। कहा कि लोगों से अपील है कि अगर मोबाइल फोन गुम या चोरी होता है तो इसकी प्राथमिकी  अवश्य दर्ज कराएं। इस मौके पर गुम या चोरी गया मोबाइल फोन पुनः पाने वाले लोग बेहद खुश दिखे और उन्होने पुलिस के इस कार्य की दिल खोलकर सराहना की। कहा कि ऑपरेशन मुस्कान ने उनलोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का सबब बना है।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट