अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को महंगा पड़ा, पति ने इतना पीटा कि अस्पताल में करना पड़ा भारी

NAWADA : बिहार के नवादा से रिश्ता को शर्मसार करने वाली खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसे चिंताजनक हालत में नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि या पूरा मामला बुधवार की देर शाम का है। जहां गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं घटना के बाद महिला के मायके वाले ने अपनी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां धर्मेंद्र पासवान की पत्नी डेजी देवी की हालत काफी गंभीर है। कान में काफी चोटें और सिर पर भी काफी गंभीर चोट का निशान है।
सदर अस्पताल में घायल महिला ने आरोप लगाई है कि पति का किसी महिला से अवैध संबंध का चक्कर चल रहा है। जब बुधवार को इसका विरोध से दो मेरे साथ मारपीट की गई। 1 साल में तीन बार मेरे साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन इस बार जब हम इसका विरोध किये तो मेरे पति के द्वारा कहा गया कि मैं एक महिला से बात करता हूं। और करता रहूंगा। इससे तुम्हें क्या कुछ मतलब है। और इतना ही बोलते ही मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया गया।
घर के किसी भी परिवार ने हमें बचाने की कोशिश नहीं की। और इस घटना के बाद घायल अवस्था में मेरे द्वारा अपने मायके वाले को फोन करके बोला है। और फिर अस्पताल में भर्ती हुए हैं। 6 साल पहले मेरी विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई है। लेकिन इधर 1 साल से मेरे पति किसी महिला से बातचीत करते हैं। और महिला की चक्कर में आकर मेरे साथ मारपीट किया कर रहे हैं।